Thursday, July 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

क्या भाजपाइयों पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर को विशेष लाइसेंस लेना पड़ता है:अखिलेश यादव

 

मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने वाले किसान बाबू सिंह के मामले में सियासी टिप्पणी का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

 

बताते चलें कि किसान बाबू सिंह ने भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन आशु दिवाकर पर जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे।अखिलेश यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन की बदनीयत और धोखाधड़ी एक किसान बाबू सिंह की आत्महत्या का कारण बनी, इसके पर्याप्त सबूत हैं।

 

उन्होंने सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए लिखा कि डॉ. प्रियरंजन की अब तक गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई है? भाजपाइयों को अपराध में विशेष छूट क्यों मिलती है? और क्या भाजपाइयों पर कार्रवाई करने के लिए बुलडोज़र को कोई विशेष ड्राइविंग लाइसेंस लेना पड़ता है।