चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी और स्पोर्ट्स सामान के युवा व्यापारी कुशांक गुप्ता की हत्या में ललित कौशिक को दस साल की कैद

मुरादाबाद। वेस्ट यूपी के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी और स्पोर्ट्स सामान के युवा व्यापारी कुशांक गुप्ता की हत्या के मामले में बलरामपुर जेल में बंद गैंगस्टर ललित कौशिक को कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले आज सुबह कोर्ट ने अपहरण और आर्म्स एक्ट में ललित कौशिक को दोषी करार दिया था।

  1. रामगंगा विहार के स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता की हत्या और नामचीन सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में बलरामपुर जेल में बंद गैंगस्टर ललित कौशिक को कोर्ट ने भट्ठा मजदूर अपहरण मामले में 10 साल के सश्रम कारावास की सुनाई सजा। सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में गैंगस्टर ललित कौशिक के घर से बरामद प्रतिबंधित बोर की मैगजीन के प्रकरण में 7 साल कैद की सजा सुनाई है।

वे

स्ट यूपी के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी और स्पोर्ट्स सामान के युवा व्यापारी कुशांक गुप्ता की हत्या के मामले में बलरामपुर जेल में बंद गैंगस्टर ललित कौशिक को कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले आज सुबह कोर्ट ने अपहरण और आर्म्स एक्ट में ललित कौशिक को दोषी करार दिया था