मुख्य विकास अधिकारी Anand Vardhan ने किया निरीक्षण
मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी आंनद वर्धन द्वारा विकास खंड कुदरकी की गांव पंचायत हुसैनपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बीडीओ वीरेन्द्र सिंह, अवर अभियंता आरईडी नासिर अहमद, एडीओ पंचायत दुजेन्द सिंह, एपीओ मनरेगा शील आर्य, एवं गांव प्रधान सहित गांव वासी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम पंचायत भवन में मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने उपस्थित गांववासियों से उनकी समस्याओं जिसमे- हैण्डपम्प, शौचालय, पेंशन आदि के बारे में बात की ओर सभी को बताया कि जल्द ही उनकी शिकायत को दूर किया जाएगा । साथ ही उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समाज कल्याण आदि को निर्देश दिए गए कि गांव का निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जयवंती पत्नी जयचंद, राजवती पत्नी छत्रवती के आवास का निरीक्षण करने पर पाया कि लाभार्थी द्वारा आवास का प्लास्टर फर्श तथा रंगाई पुताई नहीं कराई गयी है। गांव पंचायत सचिव को उपरोक्त कमियों को एक सप्ताह के अंत पूरे करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा योजना के अंतर्गत कैडल शैड तथा शमसान वाले पीला तालाब जीणोद्वार का निरीक्षण किया गया। गांववासियों द्वारा बताया गया कि यह लगभग 30 बीघे का तालाब है। लेकिन मौके पर नहीं पाया गया। उप जिलाधिकारी बिलारी को निर्देश दिए गए कि तालाब का चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बीडीओ बिलारी को उक्त तालाब का समय-समय पर निरीक्षण करने तथा फोटोग्राफ भेजने के निर्देश दिए गए।