Monday, September 16, 2024
Otherउत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति को संबोधित उपजिलाधिकारी कांठ को सौंपा ज्ञापन

 मुरादाबाद। लगातार बढ़ती जा रही महंगाई और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर मुरादाबाद जनपद की विधानसभा काठ तहसील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक अनिसुर रहमान सैफी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया । साथ ही भारत के महामहिम को प्रेषित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी काठ हिमांशु वर्मा को भी सौंपा गया , जिसमें महंगाई पर तत्काल रोक लगाए जाने और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की गई ।
गुरुवार को काठ के पूर्व विधायक अनिसुर रहमान सैफी के नेतृत्व में कांठ तहसील मुख्यालय पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद जुलूस की शक्ल में तहसील कांठ पहुंचे, जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने से पूर्व  विधायक द्वारा कहा गया उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है ,अफसरशाही का राज चल रहा है । जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है । अगर भारत के राष्ट्रपति इस दबंग सरकार पर लगाम नहीं लगाते हैं तो आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी जबरदस्त तरीके से आंदोलन प्रारंभ करेगी । तहसील सदर पहुंचे पूर्व विधायक अनिसुर रहमान सैफी ने ज्ञापन को सार्वजनिक रूप से पड़ा और पढ़ने के बाद उप जिलाधिकारी काठ हिमांशु वर्मा को सौंप दिया, जिस पर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा द्वारा कहा गया कि वह ज्ञापन को जहां पहुंचाना है उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा कर प्रेषित कर दिया जाएगा ।