Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशगुजरातछत्तीसगढ़झारखण्डदिल्लीदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थान

गठबंधन में नहीं कोई नेता, देख रहे पीएम बनने का सपना, यूपी में 80 सीटों पर जीतेगी भाजपा:केशव प्रसाद मौर्य

 

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई। भाजपा के बड़े-बड़े नेता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। शनिवार को शामली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गठबंधन पर तीखा हमला बोला।

 

उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई नेता नहीं है लेकिन हर कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। केशव ने कहा कि 2024 में यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गठबंधन में कोई नेता नहीं है, न ही कोई नीति है। भाजपा के पास पीएम नरेंद्र मोदी जैसा अच्छा नेता है। गठबंधन में हर कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन से भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि कैराना या फिर यूपी के अन्य जिलों में अब कोई पलायन नहीं करता बल्कि गुंडों और माफिया को भागने को मजबूर होना पड़ रहा है। विकास की सुगंध प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है। भाजपा सरकार ने हाल ही में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास कराकर उन्हें उपहार देने का काम किया है।