आने वाले चार दिनों में वातावरण में छाई रहेगी धुंध
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई शहरों में आने वाले चार दिनों में धुंध रहने वाली हैं। सोमवार तक आसमान में धुंध छाई रहेगी। तापमान में हल्का उतार चढ़ाव भी महसूस होगा। लेकिन, धुंध से लोगों को जूझना ही पड़ेगा। मंगलवार से को हरे के साथ धुंध का प्रवेश होगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। ये सामान्य से एक डिग्री अधिक है। ऐसे मौसम में रात ठंडी और दिन गर्म रहता है।
हवा की बात करें,तो उसमें प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। दीपावली पर चलाई गई आतिशबाजी से अब घुटन शुरू हो गई है। शहरों की हवाओं में जहरीले रसायन व गैसों की मात्रा बढ़ने से बीमार व्यक्तियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में कई शहरों का सर्वाधिक प्रदूषण है। हवाएं लोगों की आंखों में जलन पैदा कर रही हैं।