Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु होने पर कोषागार को अतिशीघ्र उपलब्ध कराएं सूचना

 

वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद के कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु की सूचना उनके परिवार के सदस्यों व आश्रितों द्वारा कोषागार में अतिशीघ्र प्राप्त कराई जाये।

 

उन्होंने यह भी कहा है कि कोषागार द्वारा पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु होने पर मृत्यु दिनांक से उनके खातों में यदि अधिक पेंशन जमा हो चुकी है,जोकि उनके वारिसानों द्वारा बैंक से निकाल ली गई है। उस धनराशि को राजकीय खाते में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।