Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराजनीति

60 साल से ऊपर उम्र वाले 11.74 लाख परिवार के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे

यूपी में 60 साल से ऊपर उम्र वाले 11.74 लाख परिवार के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 (NFSA) यानी राशन कार्ड से डाटा लिया गया है। राज्य सरकार ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को इसका फायदा देने का निर्णय लिया है।

यूपी में 1174438 परिवार में 19,21,300 बुजुर्ग है।यूपी सरकार की स्वीकृति के बाद NFSA डाटा के अधीन पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के ऐसे 11.74 लाख परिवार जिनमें सभी सदस्य बुजुर्ग (60 साल से ऊपर) है, को अतिरिक्त परिवारों के सापेक्ष शामिल किया गया है। इन परिवारों में 19,21,300 बुजुर्ग हैं। उन बुजुर्गों को इसका लाभ दिया जाएगा, जिनके आधार कार्ड सीडेड है।