ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल वाहनों का चालान काटे जाने पर जताया विरोध

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक यातायात से मुलाकात की।

 

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल वाहनों का चालान काटे जाने पर जताया विरोध। एसपी ट्रैफिक ने सभी चलानो का लोक अदालत के माध्यम से न्यूनतम जुर्माना डालकर निस्तारण किए जाने एवं इस अवधि में पुलिस द्वारा किसी को भी परेशान न किए जाने का आश्वासन दिया।

 

प्रतिनिधि मंडल में विधायक कांठ एवं पूर्व मंत्री कमाल अख्तर एवं सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष शीरीगुल सहित अनेक सपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।