Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंधार्मिकराजनीति

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को 510 करोड़ देने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग पर दर्ज हैं 22मुकदमें

 

हाईकोर्ट में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 510 करोड एकत्र कराने की अर्जी देने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग की सच्चाई शनिवार को पुलिस रिपोर्ट में सामने आई है।

 

पुलिस आयुक्त आगरा ने एसएसपी मथुरा को प्रखर गर्ग का आपराधिक इतिहास भेजा है। जिसमें धोखाधड़ी, चेक बाउंस व अन्य धाराओं में 22 मुकदमे दर्ज हैं।

 

बाग फरजाना निवासी अनुराग गुप्ता ने 2021 में प्रखर गर्ग सहित चारों लोगों के खिलाफ थाना हरी पर्वत में धोखाधड़ी, साजिश का मुकदमा दर्ज कराया था।