Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदेश

पुलिस स्मृति दिवस आज, शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धाजंलि

बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में पुलिस स्मृति दिवस-2022 के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली सहित अन्य उपस्थित अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा शहीद हुए पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

साथ ही शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द द्वारा सलामी देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। पुलिस स्मृति दिवस कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की याद में प्रतिवर्ष दिनांक 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाता है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर राज्य रेडियो अधिकारी बरेली जोन, ASP बरेली, उपसेनानायक 08वीं वाहिंनी पीएसी जनपद बरेली, समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद बरेली व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।