Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराजनीति

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद संतोष गंगवार के कार्यालय का किसानों ने किया घेराव, दिया धरना

 

बरेली। बरेली के बड़ा बाइपास में सैकड़ो किसानों की कई एकड़ जमीन चली गई। मुआवजे न मिलने पर चक्कर लगाकर परेशान हो चुके किसानो ने सांसद संतोष गंगवार के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मुआवजा न मिलने पर किसानों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष हरिनंदन सिंह पटेल ने बताया कि दस साल हो गए। किसानों की बड़ा बाइपास में जमीन चली गई लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला। मुआवजे को लेकर सभी किसानों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन तक तमाम प्रयास किए गए। लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला। उसके बाद किसानों ने फैसला लिया है कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक सांसद संतोष गंगवार के कार्यालय के बाहर धरना जारी रहेगा। धरने से भी यदि बात नहीं बनी तो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेंगे।

 

बताया कि 2400 किसान थे जिसमें से 600 किसान ऐसे है जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है। दस साल से किसान मुआवजे के लिए भटक रहे है। सांसद से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में बात करेंगे। उन्हेंने किसानो से धरना समाप्त करने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे आश्वासन कई साल से मिल रहे है। जब तक उन्हें कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला जाता तब तक वह धरने से नही हटेंगे।