Moradabad: युवती की हत्या से नाराज परिजनों ने दिल्ली रोड पर लगाया जाम, अधिकारियों के फूले हाथ-पाँव
मुरादाबाद: जनपद में मुख्यमंत्री के दौरे से एक दिन पहले अनुसूचित जाति की युवती की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने देर रात दिल्ली लखनऊ हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया था। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने बमुश्किल समझाकर जाम खुलवाया। आज मुरादाबाद में मुख्यमंत्री का दौरा है जिससे अधिकारियों में भी घटना को लेकर खलबली मची हुई है।
दरअसल मुरादाबाद में रविवार को एक अज्ञात युवती का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला था.युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी। आशंका ये भी जाहिर की जा रही है कही युवती की बलात्कार के बाद हत्या तो नहीं की गई है।
उधर पुलिस ने अज्ञात शव की सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने में जुटी थी इसी बीच युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे परिजनों को जब अज्ञात शव का फोटो दिखाया गया तो युवती के शव की पहचान मझौली की रहने वाली अनुसूचित जाति की युवती के रूप में हुई।
परिजनों के मुताबिक युवती शनिवार को घर से ट्यूशन पढ़ाने के लिए निकली थी लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी तो युवती की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं है जब रविवार को परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस द्वारा एक युवती के शव पड़ा होने की जानकारी दी तब परिजनों ने युवती की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। साथ ही मझोला पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है आज सुबह DM ,SSP ने भी परिजनों से मुलाकात कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। उधर मामला अनुसूचित जाति से जुड़ा होने के चलते इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है सोमवार की सुबह को कई दलित नेता और राजनीतिक नेता भी युवती के परिजनों से मुलाकात करने पहुंच गए। बसपा सांसद गिरीशचन्द्र ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है। वही नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही और जल्द गिरफ्तारी के मांग की है।