Monday, September 16, 2024
Otherउत्तर प्रदेशदुर्घटना

युवक की नल के करंट लगने से हुई मौत

संभल। गुन्नौर के धनारी में एक युवक की नल के करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया बताया जा रहा है कि धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम भकरोली निवासी सारिफ नल पर सुबह करीब 9:00 बजे नहाने गया था तभी नल पर लगी मोटर पर किसी कारण बश करंट उतर गया जैसे ही युवक ने नहाने के लिए नल को हाथ लगाया तो तुरंत उसको करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई युवक को जैसे ही करंट लगा तो परिवार और गांव वालों ने युवक को बचाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा युवक की अचानक यूं हुई मौत से न केवल परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है।