आईटीआर भरने वाले की संख्या में हुई दोगुने से अधिक की बढ़ोत्तरी
सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से पिछले दस सालों में सभी प्रकार के वर्गों की आय में बढ़ोतरी हुई है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में होने वाली भारी बढ़ोत्तरी इस बात की स्पष्ट गवाही दे रही है।
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक मूल्यांकन वर्ष 2013-14 में व्यक्तिगत रूप से आईटीआर भरने वालों की संख्या 3.36 करोड़ थी, जो मूल्यांकन वर्ष 2021-22 में 6.37 करोड़ हो गई और जारी मूल्यांकन वर्ष 2023-24 में अप्रैल से लेकर अब तक 7.41 करोड़ आईटीआर भरे जा चुके हैं।
इनमें पहली बार आईटीआर भरने वालों की संख्या 53 लाख है। यानी कि पिछले दस सालों में आईटीआर भरने वालों की संख्या में 100 प्रतिशत यानी दोगुने से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है।
विभाग के मुताबिक सभी प्रकार के आय वर्ग वालों की तरफ से भरे जाने वाले आइटीआर की संख्या बढ़ रही है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मूल्यांकन वर्ष 2013-14 से लेकर मूल्यांकन वर्ष 2021-22 के दौरान व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स की कुल औसत आय में 56 प्रतिशत की बढोतरी हुई।