इटली व नीदरलैंड जा रहे बनारस के आवारा कुत्ते

 

बनारस के आवारा कुत्ते इटली और नीदरलैंड जा रहे हैं। इसके लिए एक संस्थान काम कर रही है। जो इनका पासपोर्ट और वीजा तैयार करवा रही है। करीब डेढ़ लाख खर्च करके ‘जया’ को मेरेल एम्सटर्डम लेजा रहीं हैं।

 

दरअसल, वाराणसी स्थित एक गैर सरकारी संगठन बीमार, घायल और शारीरिक रूप से अक्षम आवारा कुत्तों के बचाव और उन्हें संभालने का काम करती है। साथ ही इन कुत्तों को संभालने के बाद इन्हें एक घर में जगह दिलाने की कोशिश भी की जाती है।

 

इसी संस्थान के संपर्क मेंआई एक विदेशी महिलाओं ने वाराणसी के एक आवारा कुत्ते को अपने साथ ले जाने के लिए कहा था। महिला तो वापस विदेश चली गई थी अब उनके साथी को उनके पास भेजा जा रहा है।