मुरादाबाद सहित 17 जिलों में नहीं चल पा रहा डेंगू नियंत्रण अभियान

 

मुरादाबाद समेत प्रदेश के 17 जिले डेंगू के मामले में अति संवेदनशील हैं। इन जिलों में डेंगू रोधी अभियान नहीं चल पा रहा है। इसके पीछे संबंधित जिले के अधिकारी व कर्मचारी डेंगू रोधी अभियान में प्रयोग होने वाली दवा की कमी बता रहे हैं।

 

अब इन जिलों में 30 अक्तूबर को नए सिरे से रणनीति बनाकर अभियान चलाया जाएगा। मलेरिया एवं वेक्टर बॉर्न डिजीज विभाग के अपर निदेशक ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि 17 जिलों में केस आधारित गतिविधियां निर्धारित नहीं की जा रही है।

 

इन जिलों में लखनऊ, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, रामपुर, बदायूं, कन्नौज, गाजियाबाद, कानपुर नगर, अलीगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद एवं बुलंदशहर शामिल हैं।