शबनम केस: दया याचिका खारिज होने के बाद शबनम ने अब राज्यपाल से लगाईं गुहार

रामपुर: फांसी की दहलीज तक पहुंची अपने खून के सात रिश्तों का क़त्ल करने वाली शबनम अब लगातार रहम के लिए कानून का दरवाजा खटखटा रही है। लेकिन उसके गुनाह की चादर इस कदर मैली है कि हर दरवाजे से उसे न ही मिली है। बीते दिनों राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका निरस्त होने के बाद शबनम अब राज्यपाल से फांसी की सजा माफ़ करने की गुहार लगाई है।

रामपुर जेल में इन दिनों सजा काट रही शबनम से मिलने उसके दो वकील पहुंचे। जहाँ उन्होंने शबनम और जेल अधिकारियों से बातचीत की। जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया के मुताबिक शबनम राज्यपाल से दया याचिका के लिए पत्र लिखा है। जिसे प्रक्रिया के तहत राज्यपाल को भेजा जायेगा।
यहां बता दें कि 2008 में शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने परिवार के सात लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस खौफनाक हत्याकांड की गूँज पूरे देश में देखने को मिली थी। और जब खुलासा हुआ था कि परिवार की बेटी शबनम ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है तो हर कोई हिल गया है। बहरहाल अब जल्द ही अमरोहा कोर्ट में शबनम और सलीम के केस में फाइनल रिपोर्ट और डेथ वारंट को लेकर प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है।