लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा से दूरी बनाए रखेगी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई। तय किया गया कि बूथ की सक्रियता बढ़ाई जाएगी। जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाया जााएगा। इसके लिए जल्द ही पदयात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने गठबंधन का फैसला शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ने और तात्कालिक तौर पर सपा से समान दूरी बनाकर चलने की सलाह दी। ताकि जो लोग कांग्रेस में आ रहे हैं, वे असहज न हों। प्रदेश मुख्यालय में जुटे जिला व शहर अध्यक्षों एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने फीडबैक दिया। सभी ने जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे को निरंतर धार देने पर जोर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की सलाह मानते हुए जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में हिस्सा ले रहे युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक के सुझाव से पार्टी 2024 में प्रदेश में बदलाव करेगी।
राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा हर नेता घर-घर पहुंचकर कांग्रेस की नीतियों और कांग्रेस सरकारों के कामों को बताए। जनता को कांग्रेस से ही उम्मीद है। क्योंकि प्रदेश का प्रत्येक वर्ग परेशान है।