Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदिल्लीदेशयुवा-प्रतिभा मंच

Delhi : देश के सबसे बड़े रेडीमेड गार्मेंट्स गांधी नगर मार्केट का कायाकल्प करने की तैयारी

दिल्ली के प्रसिद्ध चौक मार्केट की तर्ज पर अब शाहदरा स्थित देश के सबसे बड़े रेडीमेड गार्मेंट्स गांधी नगर मार्केट का कायाकल्प करने की तैयारी है. इसके पुनर्विकास की परियोजना को हरी झंडी देने के लिए आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम ने एक प्रस्ताव आज निगम सदन में पेश किया है. इस प्रस्ताव के तहत गांधी नगर मार्केट को 162 करोड़ की लागत से रिडेवलप किया जाएगा.

 

लाखों लोगों को मिलता है इस मार्केट से रोजगार

 

बता दें कि, गांधी नगर मार्केट एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ों के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. इस मार्केट का टर्नओवर 100 करोड़ से अधिक है. प्रतिदिन लगभग 25 हजार दुकानों और 10 हजार घरेलू विनिर्माण इकाइयों के द्वारा इस मार्केट से कारोबार होता है. मार्केट लगभग 3 लाख डायरेक्ट और 6 लाख इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर प्रदान करता है. गांधी नगर मार्केट के पुर्नविकास के लिए निगम ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BCIL) के साथ अनुबंध किया है.

 

थोक बाजार में आम लोग भी कर सकते हैं खरीदारी

 

गौरतलब है कि, गांधी नगर मार्केट भारत का सबसे सस्‍ता कपड़ा बाजार है. इतना ही नहीं यह एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट्स और टेक्सटाइल मार्केट है. यहां पर कई दुकानों के साथ कारखाने भी देखने को मिलेंगे. यह मार्केट खासतौर से उनके लिए अच्‍छा विकल्‍प है, जो अपने बिजनेस के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं. बाकी आम लोगों के लिए भी यहां सब कुछ बहुत किफायती दाम में मिलता है, लेकिन आपको सेट के अनुसार कपड़े खरीदने होते हैं, जो 3 या फिर 12 पीस में आते हैं. खास बात यह है कि सेट लेने के बाद भी वो कपड़ा बाजारों में मिलने वाले एक कपड़े की कीमत से भी कम बैठता है.