Sunday, June 15, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

मझवार गौड् इत्यादि के सभी जातियों, उपजातियां, समनामी व पर्यायवाची जातियां को अनुसूचित जाति आरक्षण प्राप्त करने के मुद्दे पर चर्चा

सोमवार को ला प्लस विधायक निवास में राजेंद्र प्रसाद गौड्, सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के आवास पर मझवार गौड् इत्यादि के सभी जातियों उपजातियां समनामी व पर्यायवाची जातियां को अनुसूचित जाति आरक्षण प्राप्त करने के मुद्दे पर चर्चा हुई । जिसमें प्रमुख रुप से सर्व श्री रामकुमार एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट व पूर्व विधायक, गया प्रसाद धुरिया , महावीर प्रसाद, कैलाश नाथ निषाद प्रदेश अध्याक्ष एवं प्रकाश चंद्र निषाद नॆ बैठक कर गहन विचार विमर्श, चर्चा कर केंद्र तक सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलाने का संकल्प लिए एवं संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार मांग पत्र भी तैयार किए। तत्पश्चात समाज कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी से बापू भवन सचिवालय में वार्ता कर समाज का पक्ष भी रखे ।