Wednesday, September 17, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटनादेश

Uttarkashi Tunnel Collapse : सुरंग से कभी भी आ सकती है अच्छी खबर

 

उत्तरकाशी में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीमें 10 दिन से 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की पुरजोर कोशिश में जुटी हैं. एजेंसियां अगले 40 घंटे अहम बता रही हैं. टनल में अमेरिकी ऑगर मशीन से 39 मीटर तक 800 मिमी व्यास का पाइप डाला जा चुका है. बताया जा रहा है कि कल मजदूरों का रेस्क्यू किया जा सकता है.. इससे पहले मंगलवार को सुरंग से अच्छी खबर आई. सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारों ने अपनों के चेहरे कैमरे के जरिए देखे और उनसे बात की. इस दौरान मजदूरों को भरोसा दिलाया गया कि वे जल्द बाहर निकाल लिए जाएंगे.

 

39 मीटर तक डाले जा चुके 800 मिमी के पाइप

एजेंसियों का कहना है कि यह हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, जब तक हम 45 से 50 मीटर तक आगे नहीं पहुंचते तब तक हम नहीं कह पाएंगे. बड़कोट की तरफ से भी लगभग 8 मी खुदाई हो चुकी है. इसके अलावा सुरंग में माइक्रोफोन और स्पीकर भेजा गया है. इसके जरिए ही मजदूरों से बात होगी.