Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

बहराइच में हादसा: मुरादाबाद से ऊनी कपड़ा लेकर आ रहे ट्रक की दूसरे ट्रक से भिड़ंत, दो मरे

 

 

 

बहराइच- थाना हरदी के अंतर्गत सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र में चहलारी घाट पुल पर यह भीषण हादसा हुआ है। बताया जाता है कि पुल पर बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास बहराइच और सीतापुर की ओर से आ रही ट्रक जिसमे मुरादाबाद से ऊनी कपड़ा लेकर आ रही के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में एक ट्रक पर सवार चालक और खलासी अनवर और ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का घायल चालक और खलासी मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना जिसके चलते बहराइच सीतापुर हाइवे पर जाम लग गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवो को पोस्टमार्टम हेेतु भेज दिए गए, रास्ते मे आवागमन के लिए ट्रक को क्रेन के द्वारा हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से करवा दिया गया है।