Thursday, December 12, 2024
Otherउत्तर प्रदेशदेश

समय रहते सभी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा आवास

मुरादाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं, उन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिस योजना के अंतर्गत आवास हीनो को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं । जिन गरीब परिवारों के सर पर छत नहीं हैं उन परिवारों को मकान बनाने के लिए धन मुहैया कराया जा रहा है । तो वहीं शहरी क्षेत्र की जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं । मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित विकास भवन कार्यालय पर मौजूद रहे मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन द्वारा बताया गया की जनपद मुरादाबाद में लक्ष्य की पूर्ति की ओर कदम बढ़ चुके हैं । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो जनपद स्तर पर टारगेट दिया गया उसको मुरादाबाद में पूरा किया गया है। आने वाले दिनों में जो ओर लाभार्थी चुने गए हैं, उन लाभार्थियों के लिए अग्रिम कार्यो पर कार्रवाई की जा रही है । समय रहते मुरादाबाद के प्रत्येक लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लाभान्वित कर दिया जाएगा । मुरादाबाद जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत युद्ध स्तर पर कार्य को किया जा रहा है। और गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है ।