Sunday, January 19, 2025
Otherउत्तर प्रदेश

ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटने से 4 लोग हुए बुरी तरह घायल

संभल। अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए, राजघाट के पास ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटने से 4 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, सभी घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया है, थाना बहजोई के ग्राम भगवंतपुर की रहने वाली वृद्ध महिला की मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार राजघाट गंगा पर होना था, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक राजघाट के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, मौके पर अफरा-तफरी मच गई, चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह पलटी ट्रैक्टर ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए पास के अस्पताल भिजवाया, हादसा उस समय हुआ जब सभी ट्रैक्टर सवार गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भगवंत पुर निवासी सुरेश, शेफाली, मानसिंह घायल हुए हैं,जबकि मुकुटपुर गांव का रहने वाला एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, ट्रैक्टर ट्रॉली में काफी लोग सवार थे जिन को मामूली चोटें आई है, बताते हैं कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खंदी में जा पलटा।