Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरयुवा-प्रतिभा मंचराजनीति

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने आवंटित भूमि पर किया कब्जा

 

 

संभल। आपको बताते चलें कि 28 सितंबर 2011 को जिला भीम नगर का गठन हुआ था और तत्काल मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी द्वारा जिले का हेड क्वार्टर केंद्र बिंदु पर स्थापित किए जाने का फरमान सुनाया गया और इस आधार पर बहजोई में जिलाधिकारी ब पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का प्रारंभ कर जिले की व्यवस्थाओं को संभाला गया।

इसी क्रम में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जनपद संभल का गठन हुआ जो कि वर्तमान में मंडी समिति रोड पर एक किराए के भवन में चल रही है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम समाज की भूमि चिन्हित कर हर विभाग को अपना अपना विभाग बनाने के लिए आवंटित की जा रही है।

इसी क्रम में जिला उपभोक्ता आयोग को फतेहपुर शरीफ नगर में 5000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन कर तहसीलदार धीरेंद्र पाल सिंह द्वारा आयोग के अध्यक्ष राम अचल यादव को पैमाइश करा कर कब्जा प्राप्त कराया गया।

उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल सचिन मित्तल ने नपत कर जिला उपभोक्ता आयोग को भूमि को सौंपी गई इस अवसर पर उपभोक्ता आयोग के सदस्य आशुतोष अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय, बी एल सागर, पेशकार मनोज कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।