Friday, July 18, 2025
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरदेश

इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट खिलाडी आकाश चोपड़ा के साथ हुई 33लाख की धोखाधड़ी

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। मुकदमा आगरा के हरीपर्वत थाने में लिखा है। ऑनलाइन शिकायत की गई थी।

 

मुकदमे के लिए हरीपर्वत थाने को इसलिए चुना क्योंकि पूर्व में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज से दस लाख की ठगी का मामला इस थाने में दर्ज हुआ था। दोनों घटनाओं में आरोपित हैदराबाद क्रिक्रेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पारिख और उनका बेटा धुव्र पारिख हैं। दीपक चाहर की रकम पुलिस वापस करा चुकी है।

 

आकाश चोपड़ा ने मुकदमे में लिखाया कि चंद्रधीर अपार्टमेंट, कारपोरेशन हाउसिंग सोसाइटी (हैदराबाद) धुव्र पारीक से मुलाकात हुई थी। ध्रुव पारिख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख का बेटा है। वह उन्हें जानते हैं। इसलिए ध्रुव पर भरोसा ।

 

ध्रुव ने उन्हें बताया कि उसका स्पोर्ट्स शू का कारोबार है। उसने उन्हें अपने कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर जाल में फंसा लिया। वह बातों में आ गए। ध्रुव ने उन्हें 20 प्रतिशत रिटर्न का झांसा दिया। उन्होंने 57.80 लाख रुपये पारिख पिता-पुत्र के स्पोर्ट्स शूज के बिजनेस में लगाए थे। एक साल से ज्यादा समय बीतने पर आरोपियों ने सिर्फ 24.50 लाख रुपये वापस किए।