फातिमा बनकर लौटी अंजू को किया जा सकता है गिरफ्तार

राजस्थान के भिवाड़ी से अंजू पांच महीने पहले पाकिस्तान चली गई थी. अंजू ने जाते समय अपने पति अरविंद से कहा था कि वह जयपुर अपनी सहेली के पास जा रही है, लेकिन अंजू जब वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई, तब उसने अरविंद को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद जब वह नसरुल्ला से मिली तो मामला सुर्खियों में आ गया. अंजू 5 महीने पहले देश छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी.

 

पाकिस्तान जाकर अंजू ने पहले इस्लाम अपनाया. इसी के साथ अपना नाम फातिमा रख लिया. इसके बाद शादीशुदा होने के बावजूद फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अंजू पाकिस्तान में नसरुल्ला के साथ कई जगहों पर घूमी, जिसके वीडियो भी सामने आए थे. एक वीडियो में अंजू नसरुल्ला और उसके दोस्तों के साथ खाने की टेबल पर नजर आई थी, जिसमें वह बुर्का पहने हुए थे. अब अंजू वाघा बॉर्डर होते हुए वापस भारत लौट आई है.

 

सुरक्षा एजेंसियां अंजू से पूछताछ में जुटी हैं. बीते दिनों जब अंजू दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो मीडिया ने बात करने की कोशिश की. इस दौरान अंजू के तेवर कुछ अलग ही नजर आ रहे थे. अंजू जब पाकिस्तान में थी तो वहां कहा था कि वो भारत आकर सभी सवालों के जवाब देगी.

 

अंजू बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंची, अंजू के साथ पाकिस्तानी शौहर नसरुल्ला (Nasrullah) भी बॉर्डर तक आया था. बॉर्डर से अंजू को इंटेलिजेंस ब्यूरो और पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई और पूछताछ की. भारत पहुंचकर अंजू ने पहले मीडिया के सामने पाकिस्तान की खूब तारीफ की. अंजू ने कहा कि वहां मेरी खूब मेहमाननवाजी हुई. कोई दिक्कत नहीं होने दी गई. भारत लौटकर भी काफी खुश हूं. नियमों अनुसार कार्रवाई होगी. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो अंजू को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

अंजू के पति अरविंद ने कहा कि अभी तक अंजू से मेरा तलाक नहीं हुआ है. जानकारों के अनुसार, तलाक होने में तीन से पांच महीने तक का समय लग जाता है, जबकि अंजू को भारत आने के लिए एक महीने की एनओसी मिली है. अंजू को बच्चों की कस्टडी तलाक के बाद ही मिल सकती है. कानून के जानकारों का कहना है कि इस तरह के मामलों में मां बगैर तलाक लिए और कस्टडी के बच्चों को साथ नहीं ले जा सकती.

अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 IPC, 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. इसमें अरविंद ने आरोप लगाया था कि अंजू ने शादीशुदा होने के बावजूद बगैर तलाक के दूसरी शादी करके धोखा दिया है, इसी के साथ पाकिस्तान से वॉट्सअप कॉल पर धमकी भी दी.

अरविंद ने शिकायत में कहा था कि अंजू ने अकारण मेरा और मेरे बच्चों का परित्याग किया. इससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है. अंजू के साथ अरविंद की शादी जनवरी 2007 में भिवाड़ी चर्च में हुई थी. दोनों के एक बेटी और बेटा है.

एडिशनल एसपी ने कहा था कि अगर अंजू भिवाड़ी आती है, तो उससे इस केस को लेकर पूछताछ की जाएगी. नियमों अनुसार कार्रवाई होगी. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो अंजू को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

अंजू के पति अरविंद ने कहा कि अभी तक अंजू से मेरा तलाक नहीं हुआ है. जानकारों के अनुसार, तलाक होने में तीन से पांच महीने तक का समय लग जाता है, जबकि अंजू को भारत आने के लिए एक महीने की एनओसी मिली है. अंजू को बच्चों की कस्टडी तलाक के बाद ही मिल सकती है. कानून के जानकारों का कहना है कि इस तरह के मामलों में मां बगैर तलाक लिए और कस्टडी के बच्चों को साथ नहीं ले जा सकती.

अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 IPC, 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. इसमें अरविंद ने आरोप लगाया था कि अंजू ने शादीशुदा होने के बावजूद बगैर तलाक के दूसरी शादी करके धोखा दिया है, इसी के साथ पाकिस्तान से वॉट्सअप कॉल पर धमकी भी दी.

अरविंद ने शिकायत में कहा था कि अंजू ने अकारण मेरा और मेरे बच्चों का परित्याग किया. इससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है. अंजू के साथ अरविंद की शादी जनवरी 2007 में भिवाड़ी चर्च में हुई थी. दोनों के एक बेटी और बेटा है.