लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले 4623 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

लखनऊ। लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले 4623 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित होंगे। इन चालकों ने तीन बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है।

तीन बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर डीएल निलंबित किया जा रहा है। दोबारा तीन बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर डीएल निरस्त किया जाएगा।

एक बार निरस्त होने पर दोबारा देश के किसी भी आरटीओ में नहीं बन पाएगा डीएल। 6 महीने के लिए डीएल निलंबित करके फोन पर भेजा जाएगा मैसेज। तीन बार दोबारा नियम तोड़ने पर डीएल पर लग जाएगा प्रतिबंध।

 

रेड लाइट जंप करने पर, ओवर स्पीडिंग पर, शराब पीकर वाहन चलाने पर, ट्रकों में क्षमता से अधिक माल लाने पर, माल लादने वाले वाहनों में यात्री ले जाने पर, ड्राइविंग करते समय मोबाइल के इस्तेमाल पर निलंबित किए जाएंगे डीएल।

 

जनवरी 2023 से सितंबर 2023 तक 11693 लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़े । 7070 चालकों के डीएल महीने के लिए निलंबित किए गए। यूपी में 2022 की तुलना में 2023 में सड़क हादसों में 6.6 फीसदी की वृद्धि हुई है।

 

सड़क हादसों में मृत्यु की संख्या 4.1 फीसदी बढ़ी है।सड़क हादसों में घायलों की संख्या में 8.4 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।