पासपोर्ट की इंक्वारी करने आई महिला के कोतवाली में ही लगी गोली
अलीगढ़। पासपोर्ट की इंक्वारी करने आई महिला के कोतवाली में ही लगी गोली। थाना कोतवाली के अंतर्गत भोजपुर चौकी इंचार्ज से पिस्टल चेक करते वक्त चली गोली। महिला के सर में लगी गोली महिला गंभीर घायल।
कोतवाली में स्थानीय लोगों ने किया गरवा तत्काल गिरफ्तारी करने की की गई मांग। थाना कोतवाली क्षेत्र के हड्डी गोदाम तुर्कमान गेट के रहने वाली है महिला इशरत जहां।
AMU JNM मेडिकल कॉलेज में महिला भर्ती चल रहा इलाज। अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।