एसपी सिटी ने रुट डायवर्जन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

बरेली। जनपद बरेली में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने सावन माह के अवसर पर नगर क्षेत्र के सातों नाथ मंदिरों पर जहां श्रद्दालुओं/शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है, भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को चेक कर सतर्कता से डयूटी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त कांवड़ मार्गों बदायूं रोड व रामपुर रोड पर भी भ्रमण किया। सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहते हुए कांवड़ियों के जत्थों को पुलिस स्कॉट से एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्वांइट टू प्वांइट सकुशल पास कराने के लिए निर्देशित किया। रुट डायवर्जन के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रावण मास के अवसर पर बने शहर के विभिन्न स्थानों पर बने सब कंट्रोल रुम को भी चेक किया। सभी मंदिरों पर जलाभिषेक शांति पूर्ण तरीके से हो रहा है। इस दौरान कावड़ियों से भी वार्ता की गई एवं उनको कावंड़ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7983560365 की जानकारी दी कि यदि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई समस्या हो तो इस नंबर पर सम्पर्क कर मदद ले सकते हैं।