दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला
मुरादाबाद। महिला थाने पहुंचे एक पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई, और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए महिला थाना प्रभारी को एक ज्ञापन भी सौंपा । शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि उसने अपनी पुत्री की शादी अभी 5 महीने पहले ही हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी, और अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था, लेकिन उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। और दहेज की मांग की जा रही है ।
वही पीड़ित विवाहिता द्वारा कहां गया कि उसका पति उससे मोटरसाइकिल और नकदी की मांग करता है, जबकि मोटरसाइकिल उसको दहेज में दी गई थी । नगद पैसे की मांग को जब पूरा नहीं किया गया तो उसके साथ मारपीट भी की जाती रही है। महिला थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगा रही इस विवाहिता से बात की गई तो विवाहिता द्वारा बताया गया ।