सफाई व्यवस्था को मुकम्मल करने की करी मांग

मुरादाबाद। नगर पंचायत पाकबड़ा के कैल्सा रोड स्थित कर्बला के मैदान पर सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों के द्वारा अपील की गई है ।
आपको बताते चलें आगामी दिनों में मोहर्रम की ताजियादारी का त्योहार आ रहा है, जिसको लेकर नवासा ए रसूल और उनके 72 जानिशारो को याद कर गमे हुसैन मनाया जाता है, और मोहर्रम की ताजिया दारी को कर्बला के मैदान में दफन किया जाता है । लेकिन पाक बड़ा के कर्बला के इस मैदान के सामने ही गंदगी को परोसा जा रहा है । जिसको लेकर पाकबड़ा के बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा सफाई व्यवस्था को मुकम्मल करने की बात कही गई है । नगर पंचायत पाकबड़ा प्रशासन से मांग की गई है की कर्बला के मुख्य द्वार पर सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया जाए ,ताकि आने वाले दिनों में किसी को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े । कर्बला के मुख्य द्वार पर मौजूद रहे पाक बड़ा के समाजसेवी अब्दुल रशीद अंसारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की मोहर्रम की ताजिया दारी इस कर्बला के मैदान पर होती है, और यहां का आलम यह है कि खड़े भी नहीं हुआ जा सकता। क्योंकि हर तरफ गंदगी है, नगर पंचायत पाक बड़ा को जिला प्रशासन द्वारा गंदगी डालने के लिए एक जगह भी उपलब्ध करा दी गई, लेकिन गंदगी को ट्रेचिंग ग्राउंड में ना डाल कर सड़क पर ही डाला जा रहा है । जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है, तो वहीं आगामी दिनों में मोहर्रम की ताजिया दारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी जा रही है।