Sunday, March 16, 2025
उत्तर प्रदेशदेशविदेशव्यापारशिक्षास्वास्थय

मुरादाबाद सहित 15 एयरपोर्टों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस मार्च को होने वाली रैली के दौरान एक साथ देशभर के 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें मुरादाबाद, आजमगढ़ समेत यूपी के छह एयरपोर्ट शामिल हैं। जिनका लोकार्पण होना है। संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत इन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। पहले प्रदेश के आजमगढ़, – कुशीनगर, चित्रकूट, मुरादाबाद, अलीगढ़ एयरपोर्ट से दो मार्च को उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते उड़ान की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी।