थाना पाकबड़ा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी अवनीश चंद्र
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा पहुंचे एडीजी अवनीश चंद्र द्वारा थाना पाकबड़ा का औचक निरीक्षण किया गया । जैसे ही ADG अवनीश चंद्र थाना पाकबड़ा पहुंचे वैसे ही उन को पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा सलामी दी गई । एडीजी अवनीश चंद्र द्वारा सबसे पहले पाकबड़ा थाने के आगंतुक कक्ष को देखा गया । उसके बाद पुलिस बैरग का निरीक्षण किया गया । पुलिस बैरग का निरीक्षण करने के उपरांत महिला हेल्पलाइन हेल्प डेक्स को देखा, और महिला हेल्प डेक्स अधिकारी से बात की । इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए ,उसके उपरांत एडीजी अवनीश चंद्र द्वारा थाना परिसर का भ्रमण किया गया । उन्होंने पुलिस के मौजूद रहे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, निर्देश देने के उपरांत थाना परिसर के अंदर हाजिरी रजिस्टर को चेक किया । हाजिरी रजिस्टर चेक करने के उपरांत थाने की एफआईआर. रजिस्टर को चेक किया ।रजिस्टर में शिकायत दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी से भी उन्होंने बात की ,और दिशा निर्देश दिए । एडीजी अवनीश चंद्र द्वारा पाकबड़ा थाने पर तैनात सभी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से वार्ता की उन्होंने महिला पुलिस की अधिकारी और कॉन्स्टेबल से सवाल जवाब किए । उन्होंने एक अध्यापक की तरह विस्तारपूर्वक कानून की धाराओं पर सभी को जानकारी दी। एडीजी अवनीश चंद्र द्वारा अपने मातहत को दिशा निर्देश दिए गए कि वह सभी बातों को पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को समय-समय पर कानून की बारीकियों पर जानकारियां देते रहें । महिला पुलिस कर्मी गांव गांव जाकर गांव की महिलाओं से सम्बाद करें । और उनके नंबर पर उनसे संपर्क भी करती रहे । क्षेत्र के क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि गांव के अच्छे लोगों से संवाद कायम रखें । बलवा करने वालों पर खास नजर रखें। थाने में एक रजिस्टर बनाएं और उस रजिस्टर में बलवाइयों के और ऐसे लोगों की नाम चस्पा करें जो गांव में विवाद फैला रहे हो । आखिर में एडीजी अवनीश चंद्र द्वारा पत्रकारों से वार्ता की गई । पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने थाना पाकबड़ा की स्थिति को संतुष्टि पूर्ण बताते हुए कुछ और बेहतर करने की बात कही । इस मौके पर डीआईजी शलभ माथुर, एसएससी पवन कुमार, एसपी सिटी अमित आनंद, एसपी ग्रामीण ,व एएसपी अनिल यादव ,पाकबड़ा एसएचओ योगेंद्र किशन यादव, एवं पाकबड़ा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।