Tuesday, November 5, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

बेटे ने गलत तरीके से बेची दुकान,माँ ने मागी इच्छामृत्यु  

 

शाहपाड़ा की बुजुर्ग महिला ने अपने ही बेटे पर गलत तरीके से दुकान को भूमाफिया को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने भूमाफिया ये जान का खतरा जताया है और केंद्र सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की है। शाहपाड़ा की यशोदा अग्रवाल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत में कहा है कि उन पर तीन बेटे हैं। छोटा बेटा शशांक अग्रवाल साथ रहता है। आरोप है कि बड़ा बेटा किराये के मकान में अलग रहता है, जो जुआ व शराब की बुरी संगत में पड़ गया है। उसने कुछ लोगों से लाखों रुपये उधार ले रखे हैं। वो मकान और दुकान बेचने का दबाव बना रहा है, जिससे कर्ज उतार सके। मना करने पर गालीगलौज करता है और बच्चों को मारने की बात करता है। बेटा पूर्व में भाजपा का जिला मीडिया प्रभारी रह चुका है, जिससे उसके कई नेताओं से संबंध हैं। उसने जरूरी कागजात अपने कब्जे में कर लिए हैं। इसमें मेरे पति और ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र शामिल है। अब जानकारी मिली कि उसने दुकान भूमाफिया को बेच दी है। अब उससे जान का खतरा है।