Friday, February 14, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंदेश

यात्रियों के सामान की जांच के लिए स्टेशन लगेज स्कैनर

अलीगढ़ जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते एक और पहल की गई है। स्टेशन पर अब कोई भी यात्री बिना सामान के जांच के यात्रा नहीं कर सकेगा। यात्रियों के सामान की जांच के लिए स्टेशन लगेज स्कैनर लगाया जा रहा है।

 

अलीगढ़ जंक्शन आए दिन शराब तस्कर, बैग में छुपा कर अवैध सामग्री ले जाने वाले जीआरपी और आरपीएफ द्वारा धरे जाते हैं। पर अलीगढ़ जंक्शन से दिल्ली, अलीगढ़ से कानपुर, लखनऊ व अन्य प्रदेशों को जाने वाले बिना जांच के नहीं गुजर सकेंगे। अब यात्रियों को लगेज स्कैनर प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य होगा। यात्रियों को अपना स्कैनर में स्कैन कराने के बाद ही बैग मिल सकेगा। इस मशीन को स्टेशन के प्रवेश द्वारा लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। दो दिन में सभी आरपीएफ स्टाफ की ट्रेनिंग के बाद मशीन निरंतर शुरू कर दी जाएगी। स्टेशन अधीक्षक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मशीन लगाने के लिए वायरिंग का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा प्रवेश और निकास के लिए रेलिंग भी लगाई जाएगी। दो से तीन दिनों में मशीन अपना काम करना शुरू कर देगी।