दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी
Preparations to give free cylinders to 1.86 crore families on Diwali
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश सरकार हर साल होली और दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह उपहार देती है। जिन लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित होंगे, उनके सिलिंडर खरीदते ही इसके दाम की भरपाई उनके खातों में कर दी जाएगी। खाद्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, करीब 1.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित हैं। इन लाभार्थियों को भुगतान करके सिलिंडर खरीदना होगा, तीन-चार दिन के भीतर संबंधित तेल कंपनियां उनके खातों में राशि भेज देगी। बाकी लाभार्थियों के खाते जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे उनके खातों में रकम की भरपाई कर दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने तेल कंपनियों को एडवांस के तौर पर 50 फीसदी राशि दे दी है। जब इस राशि का 75 प्रतिशत हिस्से का उपयोग हो जाएगा तो उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र मिलने पर शेष राशि भी जारी कर दी जाएगी। सभी जिलों में लाभार्थियों के बैंक खाते अभियान चलाकर आधार से जोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं।