लघु उद्योग भारती महामंत्री समेत कई के खाते फ्रीज
Accounts of many including Laghu Udyog Bharati General Secretary freezed
राज्य कर विभाग की ओर कर बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई है। 24 सितंबर को राज्य कर विभाग लखनऊ की ओर से अलीगढ़ जोन के 25 हजार बकायेदारों के खाते फ्रीज करने संबंधी पत्र जारी किया गया था। इसमें लघु उद्योग भारती जिला इकाई के महामंत्री योगेश गोस्वामी का खाता भी फ्रीज कर दिया गया है। एचडीएफसी बैंक ने इनके राशि आहरण पर रोक लगा दी है। बकायेदारों के खाते फ्रीज होने से व्यापारियों में खलबली मची रही। अलीगढ़ जोन में एटा, हाथरस, कासगंज, मथुरा व अलीगढ़ जिले शामिल हैं। इनके 25 हजार बकायेदारों के खाते फ्रीज किए जा रहे हैं। योगेश गोस्वामी ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। उन्होंने चेक काटी थी। इस पर बैंक से फोन आ गया कि आपकी चेक बाउंस हो जाएगी, क्योंकि खाता फ्रीज कर दिया गया है। इस संबंध में बैंक के पास जीएसटी विभाग की ओर से पत्र पहुंचा है। योगेश ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि वर्ष 2017 का 1764 रुपये बकाया है। इसके बारे में जानकारी भी नहीं थी। पहले विभाग को सूचना देनी चाहिए, नोटिस जारी करना चाहिए। इससे छोटे बकायेदार अपना कर जमा कर देते। मगर अचानक छोटी राशि के लिए खाता फ्रीज करना उचित नहीं है। इस तरह व्यापारियों, को परेशान किया जा रहा है।