Sunday, January 19, 2025
उत्तर प्रदेशखेल

इंटरनेशनल OLYMPICS दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित कर दिया गया पुरस्कार।।

मुरादाबाद। इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस के अवसर पर वुधवार, 23 जून को मुरादाबाद स्थित सोनकपुर स्टेडियम में इंटरनेशनल एंव नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक संघ द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं ओलंपिक के खिलाड़ियों को ओलंपिक के महत्व के बारे में बताया गया।

साथ ही अजय विक्रम पाठक सचिव जिला ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों को ओलंपिक के खेलो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के अंदर खेल के प्रति जो भावना होती है।

खिलाड़ी उसी जुनून के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।

वहीं खिलाड़ियों की लगन और जुनून को देखते हुए उत्तर प्रदेश  खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स वारियर्स के रूप में टीम बनाने की योजना बनाई है।

जिले में INTERNATIONAL एंव राज्य खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। लिस्ट तैयार करने के बाद वह लिस्ट OLYMPIC संघ को भेजी जाएगी।

JAPAN के शहर TOKYO में 23 जुलाई से ओलंपिक के खेलो की शुरुआत होने जा रही है। इसमें INDIA के खिलाड़ि जो कि भिन्न-भिन्न खेलो में भाग लेंगे उनहें ओलंपिक संघ की ओर से बहुत शुभकामनाएं दि गई कि वह TOKYO OLYMPICS 2021 के पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।

इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी विशनपाल सिंह, रवि शर्म, अनिमेष सक्सेना, योगेंद्रे गोतम आदि रूप से मौजूद रहे।