Sunday, November 10, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

जाट समाज ने बसपा को वोट नहीं दियाः मायावती

Jat community did not vote for BSP: Mayawati

 

 

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा किन्तु परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया। जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोटट्रांसफर हुआ। यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाटसमाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकताको जरूर बदलना चाहिए।