नवदुर्गा व्रतधारियों की शिकायत: चर्बी की दुर्गंध से परेशान हिंदू वासियों ने किया थाना देहली गेट का घेराव
Complaint of Navdurga Vratdharis: Hindu residents disturbed by the foul smell of fat gheraoed Delhi Gate Police Station
नवदुर्गा के पावन सप्ताह के दौरान चर्बी की दुर्गंध से परेशान हिंदू वासियों ने थाना देहली गेट का घेराव किया। व्रतधारी लोगों का आरोप है कि चर्बी की गंध से उनका व्रत खंडित हो रहा है और पुलिस प्रशासन द्वारा इस समस्या पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है। आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और स्लॉटर हाउस बंद करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस समस्या की कई बार लिखित शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अवैध स्लॉटर हाउस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।