दहेज की मांगों से परेशान हो युवति ने कराया केस दर्ज
मुरादाबाद। मझोला थानाक्षेत्र युवति ने बताया कि उसकी शादी गांगन वाली मैनाठेर निवासी सुमित के साथ हुई थी। और शादी के बाद उसके ससुराल वालों द्वारा उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी निधि चौधरी ने बताया कि मामले में पति सुमित, ससुर शेर सिंह, सास सुनीता, देवर सुधीश, स्वाति, ननद संगीता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।