Sunday, January 19, 2025
Otherउत्तर प्रदेशशिक्षा

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा विभाग कर रहा कार्य

मुरादाबाद। नई education नीति के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में इन दिनों बच्चों को online के माध्यम से ,एवं दूरदर्शन के माध्यम से तालीम देने का काम किया जा रहा है । पाकबड़ा के junior high school स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी उमेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि हम अपने बच्चों को online के माध्यम से, और मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से, तालीम देने का काम कर रहे हैं । वही Doordarshan पर पाठशाला के नाम से जो कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ,पाठशाला के माध्यम से भी बच्चों को तालीम दी जा रही है । इस दौरान उनके द्वारा यह भी कहा गया कि वह प्रत्येक स्कूल का दौरा कर अपने शिक्षकों को motivate करने का काम कर रहे हैं । और नई education नीति के अंतर्गत सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं । उन योजनाओं के लाभ से अपने बच्चों को विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं।