Sunday, January 19, 2025
himachal pradeshदुर्घटना

किन्नौर मैं लैंडस्लाइड होने की वजह से मलबे में दबी बस और कारें

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चौरा के समीप नेशनल हाईवे के पास बुधवार सुबह करीब 11:56 बजे लैंडस्लाइड होने की वजह से मलबे मैं कारें और बस दब गई हैं। जानकारी के मुताबिक, मलबे मैं फसी बस के ड्राइवर का फोन उस वक्त काम कर रहा था। और उससे फोन के जरिए संपर्क करा जा रहा था। ड्राइवर का कहना है कि कुछ वाहन सुतलज नदी मैं जा पहुंचे हैं. साथ ही बस ड्राइवर ने बताया कि वहऔर कंडक्टर घटना के दौरान बस से बाहर गिर गए थे। और बस मैं करीब दो दर्जन से खरीब यात्री हैं वही जो गाढ़ी फसी है उसकी ओर से लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही है।
यहां पर पुलिस को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगातार पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं। यहां पर भारतीय सेना और एनडीआरएफ को बुलाया जा रहा है ताकि मिशन मोड मैं रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा सके।