देश में बीते 24 घंटे में पाए गए 38,353 कोरोना संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे मैं 38,353 कॉविड मरीज पाए गए जबकि मंगलवार को 28,204 केसेस पाए गए थे।
जिसने फिर से लोगो के साथ साथ सरकार को भी चिंता मैं डाल दिया है बता दे की पिछले दो सप्ताह में नौ राज्यों के 37 जिले में कोरोना के मामले में तेजी देखी गई है । जिसमें से केरल के 11 जिले और तमिलनाडु के 7जिले शामिल हैं। साथ ही भारत में नौ अगस्त तक 86 नमूनों मैं कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमण कि पुष्टि हुई है। इसमें से 34 नमूने महाराष्ट्र के हैं। देश में अब covid 19 के कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 हो गई है।