शिक्षक को अश्लील वीडियो भेज कर मांगे एक लाख रुपए
मुरादाबाद। भोजपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले शिक्षक के फोन पर साइबर ठग ने कॉल करके मांगे एक लाख रुपए।
शिक्षक ने प्रार्थना पत्र में बताया कि साइबर ठग ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी ने एक अश्लील वीडियो भेजी जिसमें एडिट करके शिक्षक की फोटो लगा दी और साथ ही चैट भी भेजी जिसे देख कर शिक्षक के होश उड़ गए। वही कुछ देर बाद शिक्षक के पास दूसरे नंबर से कॉल आती है कॉल करने वाले ने शिक्षक को धमकी देते हुए कहा कि अगर एक लाख रुपए नही दिए तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा इसी को देखते हुए एसएसपी पवन कुमार ने भोजपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।