Sunday, January 19, 2025
Otherउत्तर प्रदेश

एंबुलेंस के इंकार करने पर मजबूरन कैंसर पेशेंट को ठेले पर ले जाना पड़ा

मुरादाबाद। संभाल के लहरा कमंडल गांव का रहना वाला निवासी श्याम के शरीर में निचले हिस्से में कैंसर फैला हुआ है। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए पहले दिल्ली ले गए थे पर वहा से फायदा ना होने पर उसे राजस्थान के बीकानेर लाया गया पर वहा से भी कोई फायदा नहीं हुआ तो परिवार के लोग आज वापस लौट 51आए आज सुबह जब वह असम एक्सप्रेस ने उन्हें प्लेटफार्म पर उतारा तो मरीज के संग उसके मामा महेंद्र का कहना है कि उसने एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल किया तो गांव जाने की बात सुनकर इंकार कर दिया तो एक कुली ने आगे बढ़ मदद की और कैंसर मरीज को समान के ठेले पर बैठा कर भार तक लाया गया। वही श्याम की पत्नी रश्मि का कहना है कि संभाल जाने के लिए एंबुलेंस ने इंकार कर दिया था। बाद में रेडियो टैक्सी चालक संजीव पीड़ित की मदद के लिए आगे बढ़ा।