Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेश

आठ जिंदगियां फिर से नए सफर पर

बहजोई। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज पुलिस लाइन मंडी समिति में सुबह 10:00 बजे महिला थाना प्रभारी इस्पेक्टर पूनम आनन्द की देख रेख में हुई जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने का भरपूर प्रयास किया। कुल 46 पत्रावलियों को सुनकर 25 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया जिनमें से 8 परिवारों को मिलाने में सफलता हासिल हुई एवं 1 पत्रावलियों पर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई एवं 16 पत्रावलीयों को न्यायालय में विचार एवं विभिन्न कारणों से बंद किया गया।

इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक बिन्द्रेश देवी, उपनिरीक्षक सुशील कुमार शर्मा तथा काउंसलर अखिलेश अग्रवाल ,लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट एवं काउंसलर श्रीमती मलिका चौधरी एवं कांस्टेबल विनीता, कर्मजीत कौर , पूजाआदि लोग उपस्थित रहे।