Sunday, January 19, 2025
दिल्लीराजनीति

अब इस राज्य में चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल

 

दिल्ली नगर निगम चुनाव की भले ही घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन राजनीतिक दल आगामी चुनाव में अपनी जीत के लिए जुट गए हैं । पटपड़गंज वार्ड में आम आदमी पार्टी की नेता रुखसाना खान की तरफ से पदयात्रा निकाली गई , इस पदयात्रा में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान रुखसाना खान ने क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया और उनसे आगामी निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।

 

पटपड़गंज वार्ड के शशि गार्डन पेट्रोल पंप से शुरू हुई पदयात्रा वार्ड के सभी इलाके में गई। इस दौरान रुखसाना का क्षेत्र के लोगों ने फूल माला से स्वागत किया। इस मौके पर रुखसाना ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने चौतरफा विकाश किया है , शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में केजरीवाल ने अभूतपूर्व काम किया हैं , लेकिन बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम को कंगाल कर दिया है , बीजेपी ने दिल्ली में कूड़े का पहाड़ बना दिया। निगम कर्मचारियों को वेतन भी समय पर नही मिलती।

 

रुखसाना खान ने कहा कि इस बार दिल्ली के लोग बदलाव के लिए तैयार है,अब दिल्ली नगर निगम में भी आप की सरकार बनेगी और दिल्ली से गंदगी दूर होगी। रुखसाना ने बताया कि निगम की आप सरकार पटपड़गंज वार्ड को भी स्वस्छ और सुंदर बनाएगी।